Assembly elections are going to be held in Uttar Pradesh next year. All the political parties are firmly in the electoral fray of UP. BJP, Congress, SP and BSP have come in full active mode regarding the elections. In all the opinion polls so far, the BJP has been told in a better position than other parties is standing in.In this political season, this path of BJP is not so easy.The Samajwadi Party is constantly trying to create challenges in front of BJP. Those who are in favour of BJP now can go away.
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.यूपी के चुनावी मैदान में सभी राजनीतिक दल मजबूती से ताल ठोक रहे हैं.बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए हैं.यूपी चुनाव को लेकर अभी तक के जो भी ऑपिनियन पोल हैं उनमें बीजेपी को दूसरी पार्टियों के मुकाबले अच्छी स्थिति में बताया गया है.लेकिन यह बात खुलकर अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि क्या बीजेपी के सामने समाजवादी पार्टी ही एक बड़ी चुनौती के रूप में चुनावी मैदान में खड़ी है.इस बार के सियासी समर में बीजेपी की ये राह इतनी आसान नहीं है.समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी के सामने चुनौतियां खड़ी करने में लगी है.यदि सपा इसमें सफल हो जाती है और बीजेपी इन चुनौतियों का तोड़ नहीं निकाल पाई तो ये माहौल जो बीजेपी के पक्ष में अभी है वो दूर जा सकता है.
#upelection2022 #bjp #samajwadiparty
up election 2022 , Up bjp, up congress, bsp, sp, akhilesh yadav, mayawati, yogi adityanath, priyanka gandhi, उत्तर प्रदेश चुनाव 2022, उत्तर प्रदेश चुनाव, बीजेपी, कांग्रेस, बसपा, सपा, अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ, मायावती, वन इंडिया, वन इंडिया न्यूज़, one india, one india hindi, one india news